19 करोड़ की लागत से औरंगाबाद में बनेगा अटल कला भवन, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मंच
Monday, Sep 08, 2025-05:52 PM (IST)

Atal Bhawan of Arts: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने सोमवार को कहा औरंगाबाद जिला मुख्यालय में अटल कला भवन निर्माण के लिए 1973.26 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। चौधरी ने बयान जारी कर कहा कि अटल कला भवन का निर्माण होने से औरंगाबाद जिले में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय कलाकारों और युवाओं के लिए यह एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि औरंगाबाद में उच्चस्तरीय कला भवन की स्थापना से न केवल स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिलेगा बल्कि बिहार की कला-संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार जिले को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के साथ कला संस्कति को भी बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है।
इसी कड़ी में औरंगाबाद में अटल कला भवन का निर्माण कराया जा रहा है। यह परियोजना ना केवल जिले के स्थानीय कलाकारों और सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देगी, बल्कि जिले को सांस्कृतिक पर्यटन मानचित्र पर भी एक विशेष पहचान दिलाएगी।