Bihar Crime: सीवान में खौफनाक वारदात! ASI का बेरहमी से Murder, जांच में जुटी पुलिस

Thursday, Oct 30, 2025-10:49 AM (IST)

Bihar Crime: बिहार के सीवान से एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है। दरअसल यहां एएसआई की गला रेतकर हत्या करने के बाद शव को खेतों में फेंक दिया गया। वहीं इस खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना दारौंदा थाना क्षेत्र के नवका टोला गांव की है। मृतक ASI की पहचान 50 वर्षीय अनिरुद्ध कुमार के रुप में हुई है जो कि दरौंदा थाने में पदस्थापित थे। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ASI अनिरुद्ध कुमार का शव खेतों से बरामद किया गया है। शव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे किसी ने गला रेत कर ASI अनिरुद्ध कुमार की हत्या की है।

इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही घटना का खुलासा होगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static