जगदानंद सिंह के बयान का अशोक चौधरी ने किया समर्थन, कहा- 'टीका-त्रिशूल रखने वाले हिंदू धर्म को नहीं समझते'
Thursday, Sep 07, 2023-04:41 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के बयान का भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) ने समर्थन किया है। अशोक चौधरी ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सभी धर्म को मानने वाले हैं।
'टीका और त्रिशूल रखने वाले हिंदू धर्म को नहीं समझते'
अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार एक ऐसा अकेला राज्य है, जहां पर जैन धर्म, बौद्ध धर्म का उद्भव हुआ, जहां पर गुरु गोविंद सिंह का जन्म हुआ और किस तरह से हमारे नेता नीतीश कुमार ने बिहार में 350 वां सिख धर्म को मनाने का काम किया, पूरे देश की जनता ने इसे देखा। हर धर्म के लिए हमारे नेता ने यहां काम किया हैं। यही वजह है कि पिछले 17 वर्षों से हमारे नेता नीतीश कुमार सरकार में बने हुए हैं। वही अशोक चौधरी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी भगवान राम की परछाई में राजनीति कर रही है। यह सही है कि टीका और त्रिशूल रखने वाले हिंदू धर्म को नहीं समझते हैं, गीता, वेद को नहीं जानते है।
'बीजेपी ढकोसला करती है'
भवन निर्माण मंत्री ने कहा कि बीजेपी महंगाई, बेरोजगारी पर नहीं बोल रही, धर्म पर राजनीति नहीं होती। हर व्यक्ति का यह अपना अधिकार है, हमारे नेता ने सभी धर्मों को अपनाने का काम किया। बिहार में हर धर्म को इज्जत दी, जैन, बौद्ध, हिंदू, सूफी संत, पटन देवी मंदिर के लिए काम किया। पटन देवी में प्रतीमा और मंदिर का निर्माण किया। बीजेपी ढकोसला करती है, हमें न सनातन से गुरेज हैं न मुस्लिम से गुरेज हैं, सर्व धर्म से प्यार हैं।