"हम नीतीश सरकार को सहयोग देने को तैयार"- असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान

Saturday, Nov 22, 2025-12:57 PM (IST)

Asaduddin Owaisi News: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सहयोग देने की पेशकश की है। उन्होंने अमौर में जनसभा को संबोधित करते हुए साफ कहा कि उनकी पार्टी सरकार के साथ खड़े होने के लिए तैयार है, शर्त यह है कि वे सीमांचल के साथ न्याय करें। 

AIMIM प्रमुख ने दिया सहयोग का प्रस्ताव

ओवैसी ने कहा कि सीमांचल लंबे समय से उपेक्षित है और यदि नीतीश कुमार सरकार इस क्षेत्र की समस्याओं पर गंभीरता से काम करती है, तो AIMIM खुले तौर पर सरकार का समर्थन करने पर विचार करेगी।

5 विधायकों के लिए पार्टी कार्यालय खोलने का ऐलान 

ओवैसी ने कहा कि सभी 5 AIMIM विधायकों के क्षेत्रों में 6 महीने के भीतर कार्यालय खोले जाएंगे। विधायक सप्ताह में 2 बार कार्यालय में बैठकर जनता से मुलाकात करेंगे। ओवैसी ने कहा कि वे स्वयं हर 6 महीने में सीमांचल का दौरा करेंगे

NDA की नई सरकार को ओवैसी की बधाई

AIMIM प्रमुख ने बिहार की नई NDA सरकार को बधाई देते हुए कहा कि वे रचनात्मक सहयोग के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक जनादेश का सम्मान किया जाना चाहिए। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA ने 202 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया, इसमें BJP ने 89 सीटें और JDU ने 84 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री बने और 26 मंत्रियों के साथ शपथ ली। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static