Amrit Bharat: रूसेरा घाट स्टेशन पर अमृत भारत ट्रेन के ठहराव की मिली स्वीकृति, यात्रियों को लंबी दूरी तय करने में होगी आसानी

Friday, Sep 12, 2025-02:03 PM (IST)

Amrit Bharat: समस्तीपुर जिले के रूसेरा घाट रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

समस्तीपुर की लोक जनशक्ति पार्टी (आर) की सांसद शाम्भवी चौधरी (Shambhavi Chaudhary) ने यहां बताया कि इस सम्बंध में रेल मंत्री से मिलकर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा गया था, जिस पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ट्रेन की ठहराव की स्वीकृति दी है।

इस संबंध में पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य कृष्ण कुमार ने समस्तीपुर के रूसेरा घाट पर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की स्वीकृति देने के लिए रेल मंत्री के प्रति आभार जताया और कहा कि इस निणर्य से यात्रियों को लंबी दूरी तय करने में आसानी होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static