Tulsi Vivah Mehndi Designs: तुलसी विवाह पर हाथों में रचाएं ये मेहंदी डिजाइनस, सुंदरता में लगाएंगे चार चांद...देखने वाले करेंगे तारीफ
Sunday, Nov 02, 2025-02:36 PM (IST)
Tulsi Vivah Mehndi Designs: महिलाओं और लड़कियों के बीच मेहंदी लगाने की उत्सुकता सबसे अधिक रहती है। मेहंदी भारतीय परंपरा में सौभाग्य और प्रेम का प्रतीक मानी गई है। अगर आप भी तुलसी विवाह के अवसर पर कुछ अलग और स्टाइलिश ट्राई करना चाहती हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ बेहद खूबसूरत डिजाइन लेकर आए हैं।
अरेबिक मेहंदी पैटर्न
अरेबिक मेहंदी का बोल्ड और मॉडर्न अंदाज हाथों को मॉडर्न और रॉयल लुक देते हैं। अरेबिक मेहंदी में हथेली पर सेंट्रलाइज्ड डिजाइन बनाए जाते हैं। इसमें बेल और फ्लोरल पैटर्न होते हैं जो हाथों को एलीगेंट टच देते हैं। यह बनाने में समय भी कम लगता है।

गोल टिक्की डिजाइनस
गोल टिक्की डिजाइनस का इन दिनों बहुत चलन हैं। अगर आपके पास समय कम है तो आप कुछ ही मिनटों में गोल टिक्की डिजाइनस बना सकती है। ये गोलाकार फूलों वाला डिजाइन बेहद आकर्षक लगेगा।

मोर पैटर्न मेहंदी
मोर का डिजाइन शान, ग्लैमर और सुंदरता का प्रतीक है। फ्रंट हाथ पर मोर की पूंछ बनवाएं और बैक हाथ पर उसका चेहरा डिटेल करें। मोर के पंखों में ज्यादा भराव डालकर डार्क और रिच लुक पाएं।

पत्तियों की बेल वाली मेहंदी
इस डिजाइन में पत्तियों की बेल जैसी आकृति होती है जो हथेली और उंगलियों पर बेहद प्यारी लगती है। इसे लगाने में ज्यादा समय नहीं लगता और यह हर आउटफिट पर जचती है।


