IXL 2024: तीसरे ऑनलाइन राउंड में कांटे की टक्कर, Apple News+ के क्रॉस वर्ड संपादक एरिकए गार्ड ने लगाई जीत की हैट्रिक
Saturday, Oct 05, 2024-06:53 PM (IST)
 
            
            पटना: इंडियन क्रॉसवर्ड लीग (IXL) 2024 के तीसरे ऑनलाइन राउंड में देश विदेश के प्रतिभागियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में एप्पल न्यूज प्लस और यूएसए टुडे के क्रॉसवर्ड संपादक एरिकएगार्ड से लेकर मुंबई के रहने वाले इंनेवस्टमेंट बैंकर वेंकट राघव नएस प्रतिस्पर्धा में डटे हैं। 
शत प्रतिशत अंक के साथ एरिक अगार्ड जहां लगातार तीसरी बार ऑनलाइन राउंड के विजेता बनेहैं। वहीं, मात्र एक अंक के फासले के साथ आईटी कंसल्टेंट राम की कृष्णन दूसरे पायदान पर हैं। छह बार IXL का ताज अपने नाम कर चुके 58 वर्षीय राम की कृष्णन को कड़ी चुनौती देते हुए विगत वर्ष के विजेता शाश्वत सलगांवकर लगातार आगे बढ़ रहे हैं।
तीसरे राउंड में तीन पायदान की छलांग लगाते हुए सलगांवकर चौथे स्थान पर हैं। वहीं, उनकी बहन समृद्धि सलगांवकर और नेशनलइंटर-कॉलेज क्रॉसवर्ड एक्सपीडिशन (NICE) 2024 की ग्रैंडफाइन लिस्ट समृद्धि सलगांव करने 93 वें पायदान पर काबिज होकर प्रतियोगिता में इंट्री की है।
IXL के तीसरे ऑनलाइन राउंड के शीर्ष 10 स्कोरर्स
1.    एरिकअगार्ड (कैंसससिटी, USA)
2.    राम की कृष्णन (चेन्नई, तमिलनाडु)
3.    वेंकट राघव नएस (मुंबई, महाराष्ट्र)
4.    शाशवत सलगांकर (पणजी, गोवा)
5.    समीतकल्लियनपुर (सिकंदराबाद, तेलंगाना)
6.    नेविलफोगार्टी (न्यूपोर्टन्यूज, USA)
7.    विश्वनाथ नए (चेन्नई, तमिलनाडु)
8.    सौम्या रामकुमार (मनामा, बाहरेन)
9.    कुमारेशकेआर (मुंबई, महाराष्ट्र)
10.    सुरेश डोर्बाला (विशाखापत्तनम, आंध्रप्रदेश)
IXL 2024 का चौथा ऑनलाइन राउंड 6 अक्टूबर 2024 को निर्धारित है।


 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            