गया के पूर्व SP आदित्य कुमार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का है आरोप
2/16/2023 10:22:04 AM

पटना: बिहार में पटना की एक विशेष अदालत ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में गया के पूर्व पुलिस अधीक्षक (एसपी) आदित्य कुमार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी।
जानिए पूरा मामला
विशेष न्यायाधीश मनीष द्विवेदी की अदालत में आदित्य कुमार की ओर से एक जमानत याचिका दाखिल कर उन्हें अग्रिम जमानत की सुविधा देने की प्रार्थना की गई थी। विशेष लोक अभियोजक आनंदी सिह ने अग्रिम जमानत याचिका का विरोध किया था। मामला आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का है। इस मामले में विशेष निगरानी इकाई द्वारा 05 दिसंबर 2022 को मामला दर्ज किया गया था।
वहीं मामला पीसी एक्ट की धारा 13 (1)(बी), 13(2), 12 एवं भारतीय दंड विधान की धारा 120 (बी) के तहत दर्ज किया गया था। मामले के आरोपित पर आरोप है कि उसने वर्ष 2011-12 से अभी तक कार्यकाल के दौरान एक करोड़ 37 लाख 18 हजार 114 रुपये आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

भारत ने लंदन में भारतीय उच्चायोग में झंडा उतारे जाने के प्रयास पर ब्रिटिश राजनयिक को तलब किया

लखनऊ में मिले कोरोना के 4 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 12...अलीगंज में सबसे ज्यादा केस

भ्रष्टाचार के आरोपी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी को अविलंब बर्खास्त करें नीतीश: सुशील मोदी

आज का पंचांग- 20 मार्च, 2023