बिहार सरकार की घोषणा- अश्लील और जाति संबंधित गानों पर होगी कड़ी कार्रवाई

Wednesday, Mar 01, 2023-04:08 PM (IST)

 

पटनाः बिहार सरकार ने भोजपुरी गानों में अश्लीलता और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की घोषणा की है।

बिहार विधानसभा में बुधवार को कांग्रेस की प्रतिमा कुमारी और अन्य की ध्यानाकर्षण सूचना पर गृह विभाग की ओर से जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भोजपुरी गानों में अश्लील और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ शिकायत मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही ऐसे गानों और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने वालों के अवैधानिक और अमर्यादित कृत्यों पर निरोधात्मक विधि युक्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

मंत्री ने सदस्यों की इस चिंता पर कि शिकायत के बावजूद दोषियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होती है, पर स्पष्ट किया कि शिकायत मिलने पर यदि पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static