सुपौल में कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में ANM निलंबित, 9 जुलाई से बिना सूचना के थी अनुपस्थित
Thursday, Jul 21, 2022-05:13 PM (IST)

सुपौलः बिहार के सुपौल जिले के सदर अस्पताल में कार्यरत एएनएम को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
सुपौल के सिविल सर्जन मिहिर कुमार वर्मा ने गुरूवार को बताया कि एएनएम मनीषा कुमारी सदर अस्पताल के प्रसव विभाग में कार्यरत थी। वह अस्पताल की आलमारी की चाभी लेकर 09 जुलाई से बिना सूचना के अनुपस्थित थी।
सिविल सर्जन ने बताया कि मामले के सत्यापन के बाद आरोप सही पाए जाने पर एएनएम मनीषा कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।