"ठाकुर विवाद": आनंद मोहन ने मनोज झा को बताया फिटकरी झा, कहा- ऐसे लोग समाज को बांट देते हैं

Thursday, Sep 28, 2023-04:13 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह: दिल्ली से पटना लौटने पर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने एक बार फिर राजद सांसद मनोज झा को घेरा है। उन्होंने कहा कि दूध को जैसे फिटकरी फाड़ देती है, वैसे ही मनोज झा जैसे लोग समाज को बांट देते हैं।

मीडिया से बातचीत के दौरान आनंद मोहन ने कहा कि जिसका बलिदान का इतिहास है 1857 के गदर का, उसमें हमारा नायक था बहादुर शाह जफर। हमारे जो क्रांतिकारी मित्र लोग मरे, पुरखे लोग मरे, जिसमें भगत सिंह थे चंद्रशेखर आजाद थे, बिस्मिल थे, उसमें एक नौजवान और था उसका नाम था अशफाक उल्ला खान। अगर गांधी के नेतृत्व में इस देश में आजादी की लड़ाई हुई 42 की या 47....तो उसके पीछे भी सीमांत गांधी अब्दुल गफ्फार का अब्दुल कलाम आजाद ऐसे दर्जनों लोगों की असीम कुर्बानियां है। सबको लेकर यह मुल्क आजाद हुआ, तब जाकर इस देश में लोकतंत्र की बहाली हुई। आजादी और लोकतंत्र के लिए हमारे इन पुरखों ने कुर्बानियां दी।

'अगर कोई जात विशेष को गाली दें तो उसको टारगेट करें'
आनंद मोहन ने कहा कि मुल्क की आजादी के बाद यहां के बॉर्डर की हिफाजत की बारी आई तो कैप्टन हमीद आगे आए। उन्होंने आगे कर टैंक को तोड़ने का काम किया है। वहीं, आज कोई सांसद निकले लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में अगर किसी धर्म विशेष को गाली दे, राज्यसभा के अंदर जाकर जात विशेष को गाली दे तो यह बर्दाश्त के काबिल नहीं है। उन्होंने मीडिया कर्मियों को कहा कि आप लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं। आप लोगों की भी जिम्मेदारी बनती हैं। अगर जात विशेष को गाली दिया जाए तो उसको टारगेट किया जाए...कटवा आतंकवादी कहा जाए या ठाकुर को टारगेट किया जाए तो उसका विरोध करे। उन्होंने कहा अपने अंदर के ठाकुर को मारो उसे बार-बार दोहराना यह कतई बर्दाश्त के काबिल नहीं है। कोई भी लोकतंत्र के मूल्यों में यकीन करने वाला आदमी बर्दाश्त नहीं करेगा।

आनंद मोहन ने मनोज झा को बताया फिटकरी झा
पूर्व सांसद ने कहा कि महिला बिल पर हमारा मार्शल आउट का इतिहास रहा है। रामनारायण जी के बाद 36 वर्षों के बाद सदन में पहला मार्शल आउट आनंद मोहन का पहला मार्शल आउट हुआ था तब मेरे सर पर चोटें आई थी। उन्होंने कहा लोग महिला आरक्षण बिल पर भाषण देते हैं। आनंद मोहन का लहू बहा है। लवली आनंद की गिरफ्तारी हुई है। पत्रकारों के सवाल पर कहा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि हम रहते तो हम इसका प्रोटेस्ट करते। हमने जो बात बोला है, उस पर हम अडिग है। आनंद मोहन ने फिटकरी का उदाहरण लेते हुए कहा कि फिटकरी का एक काम है कीटाणु नाशक तो दूसरा काम है दूध को फाड़ देना। उन्होंने कहा कि एक फिटकरी झा है वह नहीं चाहते है कि इस देश में जो मार्शल कॉम हैंं, कृषक जातियां हैं, वह इकट्टा हो। वह एजेंट बनकर लगा हुआ है कि वो उन्हें तोड़े।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static