मंडल कारा छपरा में बंद विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

Sunday, Aug 11, 2024-01:42 PM (IST)

छपरा: बिहार की छपरा जेल में बंद विचाराधीन कैदी की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, मृतक के परिवार ने जेल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

शराब के नशे में हुआ था गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान जिले के मकेर थाना क्षेत्र के खालपुरा निवासी 39 वर्षीय भूषण राम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मकेर पुलिस ने भूषण राम को शराब के नशे में 08 अगस्त को गिरफ्तार किया था। इसके बाद भूषण राम की तबीयत बिगड़ गई थी, फिर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा गया था। इलाज के दौरान रविवार सुबह उसकी मौत हो गई है। परिवार वालों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

मुआवजे की मांग करने लगे परिजन
इस मामले में सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष का कहना है कि भूषण राय को मंडल कारा छपरा में उत्पाद अधिनियम के तहत बंदी के रूप में 08 अगस्त को लाया गया था। भूषण की तबीयत खराब होने पर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा गया था। इलाज के दौरान तड़के उसकी मौत हो गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया, लेकिन परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static