23 अप्रैल को बिहार आएंगे अमित शाह, आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में होंगे शामिल

Saturday, Mar 26, 2022-10:02 AM (IST)

पटनाः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 1857 के विद्रोह के नायकों में से एक वीर कुंवर सिंह की स्मृति में आयोजित एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए 23 अप्रैल को बिहार आएंगे। वह आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने शुक्रवार को बताया कि अमित शाह आजादी के अमृत महोत्सव की 75वीं वर्षगांठ के तहत आयोजित एक समारोह में भोजपुर जिले के जगदीशपुर जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘यह जगदीशपुर के महान राजा की याद में आयोजित होने वाला एक गैर-राजनीतिक कार्यक्रम होगा, जो स्वतंत्रता के पहले युद्ध में अपराजित रहने वाले एकमात्र भारतीय शासक थे।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static