बिहार में फिर से बढ़ने लगा कोरोना का प्रकोप, 5 अप्रैल तक डॉक्टरों की सभी छुट्टियां रद्द

3/19/2021 11:53:31 AM

पटनाः देशभर में फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। इसी बीच बिहार में भी कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ने लगा है। इसे देखते हुए बिहार सरकार ने सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। वहीं जो कर्मी पहले से छुट्टी पर थे, उन्हें भी ड्यूटी पर बुलाया गया है।

दरअसल, बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की वापसी की आशंका को देखते हुए 5 अप्रैल तक डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी है। विभाग के प्रधान सचिव ने गुरुवार को आदेश जारी किया है कि डॉक्टर, संविदा डॉक्टर, मेडिकल ऑफिसर, अधीक्षक, प्राचार्य, निदेशक प्रमुख, जूनियर रेजिडेंट, सीनियर रेजिडेंट, पारा मेडिकल कर्मी, जीएनएम, एएनएम कर्मियों की सभी छुट्टियां रद्द रहेगी।

कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर चुके हैं। बता दें कि बिहार में अचानक कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। गुुरुवार को राज्य में 107 नए मरीज मिले हैं। इससे पहले 15 मार्च को 26 संक्रमित मिले थे और अगले दिन 16 मार्च को यह संख्या बढ़कर 49 हो गई। वहीं 17 मार्च को कोरोना के 58 नए मामले सामने आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static