Akshara Singh: प्रशांत किशोर के जन सुराज अभियान से जुड़ीं अक्षरा सिंह, जानिए चुनाव लड़ने की बात पर क्या कहा?
Monday, Nov 27, 2023-06:03 PM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने आज जन सुराज का हाथ थाम लिया है। इस मौके पर अक्षरा सिंह ने कहा की आज जिस मकसद से हमलोग यहां पर जुटे है। आज जन सुराज की मेंबर बन चुकी हूं। मैं बिहार की बेटी होने के नाते बिहार को शिक्षित बनाना चाहती हूं। उसी का यह एक छोटा सा पहल है। इसलिए इतने कम उम्र में मैं इस मुहिम से जुड़ी हूं।
"प्रशांत किशोर के साथ कदम से कदम मिलाकर चलूंगी"
अक्षरा सिंह ने कहा कि अगर आने वाले समय में प्रशांत किशोर चाहेंगे तो चुनाव भी लडूंगी। बिहार के लोग मुझे और प्यार दे ताकि मैं और अग्रसर होकर काम करूं। मैं कभी भी किसी भी पार्टी में जा सकती थी। मेरे अच्छे-अच्छे दोस्त हैं सभी पार्टी में लेकिन मैंने जन सुराज इसलिए चुना क्योंकि यह कोई पार्टी नहीं मुहिम हैं और प्रशांत किशोर के साथ कदम से कदम मिलाकर चलूंगी। एक कलाकार होने के नाते, बिहार की बेटी होने के नाते यह कदम उठाई हूं। मुझे किसी पार्टी से नहीं जुड़ना हैं।
भोजपुरी एक्ट्रेस ने आगे कहा कि नितिन गडकरी मुझे बहुत सम्मान देते हैं वह मेरे पिता सामान हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं पार्टी ज्वाइन कर लूं। जन सुराज ऐसी पहल हैं जिसने मुझे एक यूथ होने के नाते अपनी ओर खींचा। पदयात्रा से जुड़ने पर अक्षरा ने कहा कि प्रशांत किशोर जब चाहेंगे तब पदयात्रा में भी उनके साथ जुडूंगी। आने वाले समय में सोशल मीडिया के जरिए आपको सभी जानकारी मिल जाएगी।