तेजस्वी की शादी में शामिल हुए अखिलेश यादव, पत्नी ने तेजप्रताप के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

Thursday, Dec 09, 2021-07:34 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव आज अपनी बचपन की दोस्त रिचेल के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने बहन मीसा भारती के साकेत वाली फार्म हाउस पर शादी की रस्में पूरी की।

PunjabKesari
इस मौके पर लालू परिवार सहित अन्य बड़े नेता मौजूद रहे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी तेजस्वी के शादी समारोह में शामिल हुए। इस दौरान अखिलेश, लालू यादव एवं तेजप्रताप एक साथ दिखाई दिए। शादी की रस्में पूरी होने के बाद तेजस्वी एवं उनकी पत्नी ने तेजप्रताप के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

PunjabKesari

 

मिली जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव ने दिल्ली में अपनी बहन मीसा भारती की साकेत वाली फार्म हाउस पर शादी की। इसी बीच तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने कहा कि जोड़े को मेरा आशीर्वाद है। दोनों अच्छे से रहें और सास-ससुर की सेवा करें यहीं हमारी कामना है। तेज प्रताप ने बताया कि जयमाल हो चुकी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static