28 लाख की जब्त शराब पर चला प्रशासन का बुलडोजर, कई अधिकारी रहे मौजूद
Tuesday, Nov 12, 2024-04:19 PM (IST)
बक्सर: बक्सर जिले में एक बार फिर अवैध शराब पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया। पूरे विनष्टीकरण की वीडियोग्राफी की गई। इसके साथ ही विनष्ट अवशेष को गड्ढे में डिस्पोज कर दिया गया। जिला मुख्यालय के बाजार समिति में शराब विनष्ट करने के दौरान बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल, उत्पाद अधीक्षक व दंडाधिकारी मौजूद रहे।
डीएम ने कहा कि 28 लाख के शराब पर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान ध्यान रखा गया कि शराब एक भी बोतल विनष्ट होने से बच न जाएं। लगभग 3515 लीटर शराब को नष्ट किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि बिहार की सीमा में शराब की लगातार छापेमारी जारी है। बिहार की सीमा में शराब बेचने और पीने पर पूरी तरह रोक लगायी गयी हैं।
बता दें कि यह शराब कुछ दिन पहले उत्पाद विभाग और पुलिस थाना ने जब्त किया था। विनष्टीकरण के कार्रवाई में उत्पाद विभाग के अधिकारी आलोक कुमार भी उपस्थित रहे।