"शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न करवाने के बाद पीके एवं अन्य पर होगी कार्रवाई", आमरण अनशन पर बोले DM
Saturday, Jan 04, 2025-01:39 PM (IST)
पटना: पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षा हो रही है और अभी तक लगभग 8200 परीक्षार्थी क्वेश्चन पत्र डाउनलोड किए हैं। उन्होंने कहा कि हर परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्वक परीक्षा ली जा रही है। किसी तरह का कोई अशांत वातावरण नहीं है, परीक्षार्थियों को 11:00 बजे तक प्रवेश करने की अनुमति दी गई थी।
वहीं जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने परीक्षा केंद्र के आसपास धरना प्रदर्शन पर रोक और प्रशांत किशोर के द्वारा गांधी मैदान बापू मूर्ति के पास अनशन पर बैठने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इन लोगों को गर्दनीबाग धरना स्थल पर धरना देने की अनुमति दी गई थी, लेकिन अभी हमारा मुख्य ध्यान शांतिपूर्वक परीक्षा करवाने पर है। साथ ही उन्होंने कहा परीक्षा खत्म होने के बाद अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर एवं अन्य लोगों पर भी कुछ कार्रवाई के कदम उठाएंगे।
बता दें कि पटना के बापू सेंटर पर हंगामे के बाद 13 दिसंबर को हुई परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद आयोग ने भी गड़बड़ी मानते हुए दोबारा परीक्षा करवाने की बात कही थी। वहीं आज शहर के 22 सेंटर में दोबारा एक ही शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक परीक्षा ली जा रही है। उधर, प्रशांत किशोर गुरुवार की शाम से लगातार गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं।