शिक्षा विभाग के ACS का आदेश- त्वरित गति से सुनिश्चित कराया जाए स्कूलों में असैनिक निर्माण कार्य की योजनाओं का क्रियान्वयन

Friday, Aug 09, 2024-06:25 PM (IST)

पटनाः बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ द्वारा सभी जिला पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि सरकारी विद्यालयों में आवश्यकता के अनुरूप असैनिक निर्माण कार्य की योजनाओं का क्रियान्वयन त्वरित गति से सुनिश्चित कराया जाए।

बता दें कि इस संबंध में अपर मुख्य सचिव ने एक पत्र जारी किया है, जिसमें कहा गया कि उपर्युक्त विषयक आप अवगत हैं कि राज्य के सरकारी विद्यालयों में भौतिक सुविधाओं की परिपूर्णता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर असैनिक निर्माण कार्य की योजनाओं को आगामी वर्षों में क्रियान्वित किया जाना है। इस हेतु कार्य की महत्ता एवं कार्य की अधिकता को ध्यान में रखते हुए कतिपय संशोधन के उपरांत राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के स्तर से दो पत्र पत्रांक 3353 दिनांक 08.08.2024 एवं पत्रांक 3354 दिनांक 08.08.2024 निर्गत किए गए हैं। योजनाओं के चयन एवं प्राथमिकता निर्धारण हेतु समिति की बैठक अगस्त, 2024 में ही आयोजित कर लिया जाए तथा माह सितम्बर 2024 से योजनाओं का क्रियान्वयन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराया जाय।

पत्र में आगे लिखा गया है कि निर्गत पत्रों की प्रति संलग्न कर प्रेषित करते हुए निदेश है कि त्वरित गति से आवश्यकता के अनुरूप असैनिक निर्माण कार्य की योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static