मुजफ्फरपुरः बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को उम्रकैद, दोषी पर 50 हजार का जुर्माना

Wednesday, Mar 10, 2021-05:23 PM (IST)

 

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत ने 2018 में 8 साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म के जुर्म में एक व्यक्ति को मंगलवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

पोक्सो विशेष अदालत के न्यायाधीश दीपक कुमार ने औराई थाना क्षेत्र के एक गांव में घटित उक्त वारदात के आरोपी सुजीत कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने सरकार को पीड़ित के परिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से मुआवजे के रूप में 10 लाख रुपए का भुगतान करने का निर्देश दिया और दोषी पर 50,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया।

वहीं विशेष लोक अभियोजक अजय कुमार ने बताया कि सुजीत ने एक खेत में 8 साल की उक्त बच्ची के साथ 2 मई 2018 को दुष्कर्म किया था, जिसे स्थानीय लोगों द्वारा पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static