हादसा: ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Friday, Jun 09, 2023-04:24 PM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन-छपरा कचहरी स्टेशन के बीच रेलवे गुमटी के पास आज किसी ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
राजकीय रेल पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि मृतक के पास मिले आधार कार्ड के अनुसार उसकी पहचान समस्तीपुर जिले के कृष्णा नगर निवासी संजीव मिश्रा के पुत्र उत्सव मिश्रा के रूप में की गई है।
सूत्रों ने बताया कि छपरा कचहरी रेलवे सुरक्षा बल ने शव का पोस्टमॉटर्म कराकर परिजनों को सौंप दिया है।