VIDEO: Mid Day Meal के चावल में निकला कीड़ा, head साहब बोले, ‘किस चावल में कीड़ा नहीं होता?
Friday, Dec 06, 2024-03:54 PM (IST)
मोतिहारी: बिहार के सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलने वाले मिड-डे मिल की गुणवत्ता को लेकर आए दिन सवाल उठते रहते हैं। वहीं अब मोतिहारी के सरकारी स्कूलों में छात्रों के मिड डे मिल में खिलाए जाने वाले चावल में भी कीड़े निकलने लगे है। मोतिहारी के सुगौली और पीपरा के सरकारी स्कूलों में बच्चों के खाने वाले चावल में कीड़े निकले। इस बीच हैरान करने वाली बात ये है कि स्कूल के हेडमास्टर का कहना है कि चावल में कीड़ा होता ही है....

