Road Accident: ट्रक की चपेट में आने से महिला और उसके मासूम बेटे की मौत, परिजनों में पसरा मातम
Saturday, Oct 05, 2024-02:43 PM (IST)
सुपौल: बिहार में सुपौल जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ट्रक की चपेट में आने से एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि भवानीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड 10 निवासी रातरानी देवी (28) अपने भांजा अमित कुमार के साथ बाइक से फारबिसगंज डॉक्टर को दिखाने जा रही थी। रातरानी देवी के साथ उसका डेढ़ साल का बेटा भी था।
सूत्रों ने बताया कि घटहा मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस दौरान ट्रक ने रातरानी और उसके बच्चे को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। शवों को पोस्टमॉटर्म के लिए भेज दिया गया है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।