सारण में दर्दनाक हादसा, 60 वर्षीय बुजुर्ग को यूं खींच ले गई मौत...मची चीख-पुकार
Friday, Oct 24, 2025-01:26 PM (IST)
Chhapra Road Accident: बिहार में सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि धेनुकी गांव निवासी साधु उर्फ सुदर्शन महतो का पुत्र भरत महतो (60) गुरुवार की देर शाम को बाजार से पैदल अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण वह घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान देर रात को उसकी मौत हो गई।
इधर, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

