"बिहार में 60 हजार करोड़ का हुआ है घोटाला"...Congress का बड़ा आरोप- प्रधानमंत्री ने अडानी को ‘रेड कारपेट ट्रीटमेंट'' दिया

Friday, Nov 07, 2025-01:05 PM (IST)

Bihar News: कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने बिहार में 60 हजार करोड़ का घोटाला होने का आरोप लगाया है। वेणुगोपाल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स' पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि पूर्व केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी उद्योगपति गौतम अडानी से जुड़ा 60,000 करोड़ रुपये का घोटाला उजागर किया है। 

"अब NDA सरकार के खिलाफ खड़ी हो रही है जनता"
कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने अपने पोस्ट में साझा किया है कि,‘आरके सिंह वर्ष 2017 से 2024 तक केंद्रीय ऊर्जा मंत्री रहे हैं। अब वे खुलासा कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री ने बिहार में अडानी को ‘रेड कारपेट ट्रीटमेंट' दिया है। बिहार को छह रुपए प्रति यूनिट की महंगी दर पर बिजली खरीदने का प्रस्ताव इसी भ्रष्टाचार का हिस्सा है। यह गरीब और माध्यम वर्ग की जेब से धन निकालकर प्रधानमंत्री मोदी के पूंजीपति मित्रों की तिजोरी भरने की साजिश है।‘ उन्होंने कहा है कि देश की जनता अब राजग सरकार के खिलाफ खड़ी हो रही है क्योंकि ‘पूरा सिस्टम प्रधानमंत्री कार्यालय से रिमोट कंट्रोल के सहारे चल रहा है, जो अडानी जैसे उद्योगपतियों के लिए लूट का मशीन बन चुका है।‘ 

वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि इस कथित घोटाले की पूरी जांच कराई जाएगी और दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाएगा। बिहार के राजनीतिक हलकों में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह का यह बयान चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि आरके सिंह खुद बिहार से सांसद रहे हैं और लंबे समय तक ऊर्जा मंत्रालय का नेतृत्व कर चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static