गुणवत्तापूर्ण आधारभूत सुविधाओं व इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए कार्यप्रगति, भूमि उपलब्धता एवं आवंटित राशि पर विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग में समीक्षा बैठक आयोजित

Thursday, Nov 28, 2024-11:06 PM (IST)

Patna News: विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में विभाग की सचिव डॉ० प्रतिमा की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभाग के सभी सहायक निदेशकों से विभिन्न इंजीनियरिंग एवं पोलिटेकनिक संस्थानों में चल रहे योजनाओं की अद्यतन जानकारी उपस्कर, Language Lab, Consultancy, bio-metric Attendance, खेल के मैदान, Foreign language की कक्षाएँ, वाई-फाई, छात्रावास, बाउन्ड्रीवाल आदि की वस्तुस्थिति पर चर्चा की गई। साथ ही निम्न बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त की गई-

  • सहायक निदेशकों को आवंटित संस्थावार योजनाओं की प्राथमिकता सूची की स्थिति।
  • विभिन्न संस्थानों को उपलब्ध कराई गई राशि के व्यय की स्थिति।
  • बिहार कॉउन्सिल ऑन साईस एंड टेक्नोलॉजी/विभाग अंतर्गत संस्थानों को उपलब्ध कराई गई राशि का डी०सी० बिल समर्पित करने की स्थिति।


बताया गया कि जिन संस्थानों में इन कार्यों पर होने वाले व्यय का प्रतिशत कम है। उन्हें कार्यों के निष्पादन में तेजी लाकर उन्हें पूर्ण कराने की आवश्यकता है। बैठक में विद्यार्थियों एवं फैकल्टी के बायोमेट्रिक अटेन्डेंस, इर्स्टनशिप प्रोग्राम, सोसायटी रजिस्ट्रेशन, स्टुडेन्ट क्रेडिट कार्ड स्कीम, आदि पर भी चर्चा की गई। उक्त बैठक में विभाग के निदेशक उदयन मिश्रा, अपर सचिव अहमद महमूद, संयुक्त सचिव गजेन्द्र मिश्रा, विशेष कार्य पदाधिकारी मोनिका ठाकुर, सोनी कुमारी आदि उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static