राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर हुई समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव ने की अध्यक्षता
Friday, Mar 07, 2025-06:42 PM (IST)

पटनाः बिहार गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिनांक 08.03.2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी के संबंध में सभी जिला के जिला अभियोजन पदाधिकारी एवं सभी अभियोजन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।
उक्त आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु कुल 1,35,359 निष्पादन योग्य वाद चिन्हित किए गए हैं, जिसमें से 1,29,346 वादों में पक्षकारों को नोटिस निर्गत किया जा चुका है तथा वादों के पक्षकारों को निर्गत नोटिस का तामिला भी कराया गया है। 18,606 वादों में पक्षकारों द्वारा सुलहनामा दाखिल किया गया है। सभी जिला अभियोजन पदाधिकारी को अधिक से अधिक वादों का राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन कराने हेतु हर संभव प्रयास किया जाए।
उक्त बैठक में प्रणव कुमार, सचिव, गृह विभाग, सुधांशु कुमार चौबे, अपर सचिव-सह-प्रभारी निदेशक, अभियोजन निदेशालय, बिहार तथा अभियोजन निदेशालय के सभी पदाधिकारियों के साथ सभी जिले के जिला अभियोजन पदाधिकारियों ने भाग लिया।