Bihar: अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों में नामांकन पर सचिव ने की समीक्षा बैठक
Wednesday, Mar 05, 2025-05:34 PM (IST)

पटना: आज अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार के सचिव की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नामांकन को सरल, सुगम और प्रभावी बनाने पर चर्चा हुई।
नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ी!
किशनगंज एवं दरभंगा के अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों में सत्र 2025-26 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 13.03.2025 कर दी गई है। छात्र ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण: इच्छुक छात्र एवं अभिभावक समय पर आवेदन सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी इस विशेष आवासीय शिक्षा प्रणाली का लाभ उठा सकें।
उद्देश्य: समग्र विकास की ओर एक कदम
इस पहल का मुख्य उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को मानसिक, शारीरिक, सामाजिक एवं भावनात्मक रूप से सशक्त बनाना है, जिससे उनका समग्र विकास सुनिश्चित हो सके। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ विद्यार्थियों को एक ऐसा वातावरण उपलब्ध कराया जाता है, जहां वे शिक्षा, संस्कार और नेतृत्व क्षमता को विकसित कर सकें।
शैक्षिक व्यवस्था: आधुनिक शिक्षा का समावेश
- 9वीं से 12वीं तक उच्चस्तरीय शिक्षा प्रदान की जाती है।
- आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रयोगशालाएं उपलब्ध हैं।
- इंटरमीडिएट (11वीं-12वीं) में PCM, PCB, ARTS आदि विषयों की पढ़ाई की सुविधा है।
निःशुल्क आवासीय सुविधा: सम्पूर्ण देखभाल
- पूरी तरह से निःशुल्क नामांकन किया जाता है।
- विद्यार्थियों को निःशुल्क आवास, भोजन, वस्त्र, दवा एवं पुस्तकें उपलब्ध कराई जाती हैं।
शिक्षा से सशक्तिकरण की दिशा में पहल
बिहार सरकार शिक्षा के माध्यम से सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयासरत है। अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को सर्वोत्तम संसाधन, अनुशासित वातावरण और उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है।