इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान नाबालिग छात्रा ने दिया बच्ची को जन्म, अस्पताल में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Thursday, Feb 06, 2025-08:32 PM (IST)

बेतिया: बिहार के बेतिया जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। इंटरमीडिएट की परीक्षा देने गई एक नाबालिग छात्रा ने परीक्षा केंद्र में प्रसव पीड़ा के बाद बच्ची को जन्म दिया। यह मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जिसने सबको हैरान कर दिया है।

परीक्षा केंद्र में अचानक बिगड़ी तबीयत

बुधवार को परीक्षा देने पहुंची छात्रा को अचानक पेट में तेज दर्द होने लगा। परीक्षा केंद्र पर मौजूद अधिकारियों और स्टाफ के बीच अफरातफरी मच गई। दर्द असहनीय होने पर परिजनों को बुलाया गया, जिन्होंने तुरंत छात्रा को जीएमसीएच बेतिया अस्पताल में भर्ती कराया।

अस्पताल में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि छात्रा गर्भवती थी और उसे प्रसव पीड़ा हो रही थी। यह सुनकर परिवार के लोग अचंभित रह गए। इलाज के बाद छात्रा ने एक बच्ची को जन्म दिया।

बहनोई के साथ अवैध संबंध का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एसडीपीओ टू रजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि पूछताछ में छात्रा ने खुलासा किया कि उसका पिछले डेढ़ साल से अपने बहनोई के साथ अवैध संबंध था, जिसके चलते वह गर्भवती हो गई थी। लोक-लाज के डर से उसने किसी को कुछ नहीं बताया। पुलिस ने छात्रा के बयान के आधार पर आरोपी बहनोई को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News

static