Bhagalpur News ट्रक से की जा रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने 25075 बोतल विदेशी शराब की जब्त
Friday, Aug 02, 2024-12:27 PM (IST)
भागलपुर: बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी तस्कर नए-नए तरकीब से शराब का अवैध कारोबार व तस्करी कर रहे है। वहीं पुलिस भी शराब तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। ताजा मामला भागलपुर जिले से सामने आया है, जहां पर मधनिषेध इकाई और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक ट्रक से करीब करोड़ रुपए मूल्य की अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप को पकड़ा गया है।
25075 बोतल विदेशी शराब जब्त
इसकी जानकारी देते हुए पीरपैंती के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अर्जुन गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि विदेशी शराब की एक बड़ी खेप के आने की सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित विशेष पुलिस टीम ने मधनिषेध इकाई के साथ मिलकर गुरुवार को जिले के शिवनारायणपुर क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि इस दौरान टीम के सदस्यों ने संदेह के आधार पर एक ट्रक को रोका और लकड़ी के बुरादा में छिपाकर रखे 724 कार्टन से 25075 बोतल विदेशी शराब जब्त किया।
चालक गिरफ्तार
वहीं, पुलिस ने मौके पर से ट्रक के चालक योगेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया, जो पंजाब के लुधियाना जिले का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और इस बात का पता लगाया जा रहा है कि शराब कहां से लाकर कहां ले जाया जा रहा था।