Bihar News: पिकअप वैन पर लदी भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

Saturday, Aug 17, 2024-02:48 PM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले की मकेर थाना की पुलिस ने पिकअप वैन पर लदी भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 80 हजार रुपए से अधिक है। 

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने शनिवार को बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप लाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर दादनपुर बांध के समीप वाहनों की जांच शुरू की गई। इस दौरान एक पिकअप वैन को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पिकअप वैन से 792 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके से वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के महुआ गांव निवासी पिकअप वैन चालक छोटू कुमार को गिरफ्तार कर उसके उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static