ट्रक और बस में हुई भीषण टक्कर...एक व्यक्ति की मौत, करीब 32 लोग गंभीर रूप से घायल

Tuesday, Feb 15, 2022-01:14 PM (IST)

सुपौलः सुपौल जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरसर नदी के समीप एनएच 57 पर सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां ट्रक और बस की जोरदार टक्कर एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि करीब 32 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों के इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, बस डब्ल्यूबी 73 सी 7328 सीतामढ़ी से सिलीगुड़ी जा रही थी। इसी दौरान फारबिसगंज की ओर से आ रहे तेज रफ्तार चावल लदे ट्रक और बस में भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में बस में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं तकरीबन 32 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दरअसल, एनएच 57 पर मरम्मती कार्य को लेकर सड़क को वन-वे किया हुआ था, जिस कारण दोनों ओर से गाड़ी का आवाजाही हो रहा था। बताया जा रहा है कि इसी वजह से यह घटना घटी है।

दुर्घटनाग्रस्त बस में करीब 50 से 60 लोग सवार थे। सभी लोग पूर्णियां और अररिया के रहने वाले हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही अररिया और त्रिवेणीगंज की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static