नए साल पर श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में उमड़ा संगत की आस्था का सैलाब, लाखों लोग हुए नतमस्तक

Thursday, Jan 02, 2025-12:32 PM (IST)

पटना: तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में नव वर्ष के पहले ही दिन एक लाख से अधिक संगत ने पहुंचकर गुरु महाराज के दर्शन किए और लंगर प्रसाद ग्रहण किया। तख्त पटना कमेटी की ओर से संगत के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए थे।

कमेटी अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखविन्दर सिंह, उपाध्यक्ष गुरुविन्दर सिंह, महासचिव इन्द्रजीत सिंह, सचिव हरबंश सिंह सहित समुचि कमेटी ने संगत को नव वर्ष की बधाई दी। सः जगजोत सिंह सोही ने बताया कि उन्हें पहले से इस बात का अंदेशा था कि इस बार इतनी बड़ी गिनती में संगत तख्त साहिब दर्शन करने पहुंचने वाली है, जिसके लिए कमेटी ने सभी तरह के बदोबस्त पहले से ही कर रखे थे, जिसके चलते संगत को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।

PunjabKesari

सोही ने बताया कि 4 से 6 जनवरी तक गुरु महाराज का प्रकाश मनाने के लिए भी इस बार बड़ी गिनती में संगत देश- विदेश से पहुंचने वाली हैं। उनके लिए भी सभी तरह के प्रबन्ध की तैयारी कमेटी द्वारा की जा चुकी है। संगत की रिहाइश, लंगर, मेडिकल, यातायात आदि की सभी तरह के प्रबन्ध कमेटी ने किए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static