2025 में बारह लाख लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी, 34 लाख को मिलेगा रोजगार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Sunday, Jan 05, 2025-12:39 PM (IST)

पटना/गोपालगंज: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि वर्ष 2025 में राज्य में बारह लाख लोगों को सरकारी नौकरी और 34 लाख को रोजगार मुहैया करा दिया जाएगा।

नीतीश कुमार ने शनिवार को प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में गोपालगंज में जिले की विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में कहा, 'वर्ष 2020 तक हमलोगों ने आठ लाख लोगों को सरकारी नौकरी प्रदान कर दी थी। उसके बाद हमलोगों ने 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसे बढ़ाकर 12 लाख किया गया है। अब तक 9 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दे दी गई है। इसके अलावा 10 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। अब तक 24 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराया गया है। वर्ष 2025 में 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी तथा 34 लाख लोगों को रोजगार मुहैया करा दिया जाएगा।'

'हमारी सरकार ने सभी वर्गों के उत्थान के लिए किया काम'
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम किया है। मदरसों को सरकारी मान्यता दी गई है। उनकी सरकार ने बिहार में जाति आधारित गणना कराई जिसमें 94 लाख गरीब परिवारों को चिह्नित किया गया है, जो हर जाति से जुड़े हैं। ऐसे गरीब परिवारों को प्रति परिवार दो लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है ताकि वे अपना जीविकोपार्जन कर सकें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static