VIDEO: Muzaffarpur में आग लगने से एक दर्जन घर जलकर राख, इलाके में मची अफरा-तफरी
Friday, Feb 10, 2023-12:09 PM (IST)
मुजफ्फरपुर: बिहार ( Bihar ) के मुजफ्फरपुर ( Muzaffarpur ) में आग ( Fire ) लगने से एक दर्जन घर जलकर राख हो गए। वहीं इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बतया जा रहा है कि घटना में करीब एक दर्जन घर स्वाह। हादसा सकरा थाना क्षेत्र के विद्या छाप गांव में हुआ।