Saharsa में हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, 4 देशी कट्टा सहित अन्य सामान बरामद

Tuesday, May 09, 2023-10:22 AM (IST)

सहरसा: बिहार की सहरसा जिला पुलिस एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार करने में सफल हुई है। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने 4 देशी कट्टा, एक देशी पिस्तौल, एक मास्केट, 2 मैगजीन और सात कारतूस बरामद किया है।

गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रविवार देर रात सूचना मिली थी कि पशुपालन कॉलोनी का आदित्य कुमार उर्फ छोटू कुमार अपने घर से ही हथियारों की तस्करी कर रहा है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। सूत्रों ने बताया कि छापेमारी की भनक लगते ही आदित्य ने भागने का प्रयास किया और मकान की छत से नीचे कूद गया, जिसमें उसके पैर की हड्डी टूट गई और वह पकड़ा गया।

4 देशी कट्टा सहित अन्य सामान बरामद
बता दें कि पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है। छापेमारी के दौरान आदित्य के घर से चार देशी कट्टा, एक देशी पिस्तौल, एक मास्केट, दो मैगजीन और सात कारतूस बरामद किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static