Bihar Bridge Collapse: अररिया में करोड़ों की लागत से बना पुल धंसा! मचा हड़कंप, इन इलाकों का टूटा संपर्क

Tuesday, Nov 04, 2025-09:02 AM (IST)

Bihar Bridge Collapse: बिहार के अररिया जिले में सोमवार को परमान नदी पर बने छोटे पुल का एक खंभा धंस गया, हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

4 करोड़ की लागत से 6 साल पहले हुआ था निर्माण

एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा फारबिसगंज उप–मंडल के केवलाशी गांव में हुआ। जिलाधिकारी (डीएम) अनिल कुमार ने कहा, ‘‘मैंने इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।'' स्थानीय लोगों के अनुसार, ग्रामीण कार्य विभाग (आरडब्ल्यूडी) द्वारा निर्मित इस पुल का मध्य खंभा सोमवार को अचानक धंस गया। लगभग चार करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह पुल 2019 में तैयार हुआ था और यह फारबिसगंज को पटेगना गांव सहित आसपास के कई इलाकों से जोड़ता है। अधिकारियों ने बताया कि पुल पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह रोक दिया गया है और ग्रामीण कार्य विभाग की एक तकनीकी टीम को जांच के लिए भेजा जाएगा। पिछले वर्ष बिहार के विभिन्न जिलों में एक दर्जन से अधिक छोटे-बड़े पुलों के धंसने या गिरने की घटनाएं सामने आई थीं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static