समस्तीपुर में कल से 3 दिवसीय किसान मेले का होगा आयोजन, देशभर के 5 हजार से अधिक किसान लेंगे भाग

Friday, Feb 14, 2025-06:17 PM (IST)

Kisan Mela: बिहार में समस्तीपुर जिले (Samastipur) के पूसा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर में 15 फरवरी से 17 फरवरी तक तीन दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.पी.एस.पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि इस बार के किसान मेले का थीम जलवायु अनुकूल कृषि से विकसित भारत की ओर'' रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस मेले में पहली बार कृषि शिक्षा के ऊपर एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिरण पर भी मेले में विशेष चर्चा की जाएगी। मेले में तीन हजार से अधिक जीविका दीदी शामिल होंगी। 

पांडेय ने बताया कि मेला में मशरूम एवं मखाना उत्पादन समेत कृषि विकास से सम्बंधित करीब दो सौ स्टॉल लगाए जाएंगे। इस तीन दिवसीय किसान मेला में बिहार समेत देशभर के पांच हजार से अधिक किसान भाग लेंगे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static