दरभंगा मेडिकल कॉलेज परिसर से 99 कार्टन विदेशी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार
Sunday, Dec 19, 2021-04:35 PM (IST)

दरभंगाः बिहार में शराबंबदी लागू है, लेकिन इसके बावजूद शराब का अवैध धंधा रुक नहीं रहा है। इसी बीच अब दरभंगा पुलिस ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के परिसर से 99 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। इसके साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
दरअसल, पुलिस को डीएमसीएच में शराब की खेप होने की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर जब पुलिस ने छापेमारी की तो ब्वॉज हॉस्टल 2K बैच के मेस एवं पिकअप वैन से 99 कार्टन शराब बरामद हुई। पुलिस ने पिकअप वैन के ड्राइवर भालपट्टी निवासी मो. फैसल को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।