सुपौल में तलाशी के दौरान बाइक सवार से 90 बोतल नेपाली शराब बरामद, 2 धंधेबाज गिरफ्तार
Friday, Dec 24, 2021-01:01 PM (IST)

सुपौलः सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने नेपाल-भारत सीमा के निकट पर सीमा स्तम्भ संख्या 203/1 के निकट शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।
एसएसबी के द्वितीय कमान अधिकारी (45वीं बटालियन) आलोक कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि सीमा स्तम्भ संख्या 201/3 के समीप से कुछ लोग नेपाल प्रभाग से शराब की तस्करी करने वाले हैं। जानकारी के आधार पर सब-इंस्पेक्टर मनोज कुमार पलारिया के नेतृत्व में गश्ती दल का गठन कर चिन्हित स्थान के लिए उन्हें रवाना किया गया। मौके पर पहुंचने के उपरांत गश्ती दल ने देखा कि दो व्यक्ति एक बोरी लिए मोटर साइकिल से नेपाल प्रभाग से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। संदेह के आधार पर उनको रोककर तलाशी ली गई।
आलोक कुमार ने बताया कि तलाशी के दौरान उनके पास से 90 बोतल नेपाली शराब पाया गया। इसके बाद दोनों धंधेबाजों को गिरफ्तार कर बीरपुर थाने के सुपुर्द कर दिया गया। गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान प्रदीप कुमार रान (सुपौल) और शिव कुमार मंडल (नेपाल) के रूप में की गई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
IXL 2025 Online Round Results: पहले ऑनलाइन राउंड में मैथ्यू मार्कस का दबदबा, भारत के रामकी टॉप-3 में
