सहरसा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हथियारों के जखीरे के साथ 9 अपराधी गिरफ्तार
Friday, Apr 15, 2022-01:11 PM (IST)

सहरसाः अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सहरसा पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी बीच सहरसा पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल, पुलिस ने हथियारों के जखीरा के साथ 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती मोहम्मद समीर के लॉज में कुछ अपराधी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे। इसकी सूचना मिलने पर सदर थाने की पुलिस लॉज में पहुंची तो, वहां अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे, लेकिन पुलिस द्वारा खदेड़ कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
कुल 9 अपराधी पुलिस के गिरफ्त में आए, जिनके पास से दो पिस्तौल ,दो देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल, चार तलवारें, तीन फरसा और एक खुखरी के साथ दो मोटरसाइकिल भी बरामद हुए हैं एसपी लिपि सिंह ने अपने कार्यलय वेश्म में प्रेस वार्ता कर मीडिया को इस बाबत जानकारी देते हुए कहा की तमाम अपराधी लूट छीनतई जैसी घटना को अंजाम देते थे।