नीतीश कैबिनेट की बैठक में 9 एजेंडों पर लगी मुहर, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना की दी गई स्वीकृति
Monday, Sep 25, 2023-05:42 PM (IST)

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को बिहार कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में कुल 9 एजेंडों पर मुहर लगी। एजेंडों में मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव के पूर्व अल्पसंख्यक समुदाय के बीच पैठ को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। अब अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं को रोजगार देने के लिए सीएम अल्पसंख्यक उद्यमी योजना की शुरुआत की गई है।
गांधी मैदान मेट्रो रेल स्टेशन का होगा निर्माण
अल्पसंख्यक उद्यमी योजना के तहत युवाओं को परियोजना लागत की अधिक से अधिक 10 लाख रुपए ऋण उपलब्ध कराई जाएगी। कुल राशि का 50 फीसदी यानी पांच लाख रुपए लोन उपलब्ध कराई जाएगी। 50 फीसदी यानी 5 लाख रुपए अनुदान दी जाएगी। इसके अलावा गांधी मैदान स्थित भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की भूमि पर गांधी मैदान मेट्रो रेल स्टेशन का निर्माण होगा। इसके लिए 48 लाख 78000 के भुगतान पर पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन के लिए नगर विकास विभाग को हस्तांतरित किया गया है।
28 जिलों में बनेंगे यातायात थाने
इसके अलावा बिहार के 28 जिलों में यातायात थाना के सृजन की स्वीकृति दी गई है। इसके संचालन के लिए 4215 पदों में से पूर्व से सृजित 3366 पदों के अतिरिक्त शेष 849 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। इसके पहले 12 जिलों में यातायात थानों की स्वीकृति दी गई थी। वहीं छपरा नगर निगम क्षेत्र में जल निकासी के लिए 134 करोड़ 97 लाख 8900 रू की स्वीकृति दी गई है और बुडको को काम करने वाली एजेंसी के रूप में नामित किया गया है। इसके अलावा इंदिरा गांधी आर्युविज्ञान संस्थान (IGIMS) में मरीजों को दवा एवं चिकित्सीय सुविधा निशुल्क मिलेगी। बिहार चिकित्सा सेवा एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के माध्यम से दवा एवं सामग्रियों की आपूर्ति की जाएगी।