Corona Blast in Bihar: पिछले 24 घंटे में मिले 893 नए मरीज, केवल पटना में पाए गए 565 पॉजिटिव
Wednesday, Jan 05, 2022-10:46 AM (IST)

पटनाः बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के कुल 893 नए मामले सामने आए, जिनमें से केवल पटना जिले में 565 लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 56 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। इस तरह राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.03 प्रतिशत है। वहीं राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2222 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कुल एक लाख 18 हजार 144 सैंपल की जांच की गई, जिनमें से 893 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें पटना जिले में कोरोना के सबसे अधिक 565 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद गया में 99 और मुजफ्फरपुर में 47 संक्रमित मिले हैं।
इसी तरह मुंगेर में 14, दरभंगा में 12, जमुई में 11, समस्तीपुर और वैशाली में 10-10, जहानाबाद में 8, भोजपुर, लखीसराय और नालंदा में 7-7, बेगूसराय, भागलपुर, मधेपुरा, सुपौल और पश्चिम चंपारण में 6-6, औरंगाबाद, कैमूर, किशनगंज और सीवान में 5-5, पूर्वी चंपारण, नवादा, रोहतास और शिवहर में 4-4, कटिहार, सहरसा, सारण और सीतामढ़ी में 3-3, खगड़िया, मधुबनी और पूर्णिया में 2-2 तथा अररिया, अरवल, बांका और बक्सर में एक-एक व्यक्ति संक्रमित हुए हैं। इनके अलावा बिहार से बाहर के 8 लोगों के भी संक्रमण का शिकार होने की पुष्टि हुई है।