बिहार में कोरोना महामारी से निपटने के लिए 80 करोड़ मंजूरः स्वास्थ्य मंत्री

4/1/2021 10:45:39 AM

पटनाः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए विभाग ने 80 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है।

मंगल पांडेय ने कहा कि इस राशि से कोरोना के खिलाफ लड़ाई को और तेज करने के लिए विभिन्न आवश्यक सामग्रियों की खरीद की जाएगी। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बिहार ने बाजी मारी है और अब भी सतर्क है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ निर्णायक जंग के लिए विभाग और भी तैयारी को पुख्ता कर रहा है।

मंत्री ने कहा कि इस महामारी से बचाव के लिए सभी आवश्यक सामग्रियों की खरीद के लिए विभाग ने बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम को 80 करोड़ रुपए जारी किए है। यह राशि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत कोरोना उन्मूलन कोष से उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि इसकी स्वीकृति भी मिल चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static