भागलपुर में तेज रफ्तार ट्रक से कुचल कर 75 वर्षीय वृद्ध की मौत

Thursday, Apr 14, 2022-05:12 PM (IST)

 

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय उच्च संख्या -80 पर ट्रक से कुचल कर एक वृद्ध की मौत हो गई है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि जिले के बाखरपुर गांव निवासी लाल बचन पांडेय (75 वर्ष) बुधवार को साइकिल से शेरमारी बाजार की ओर जा रहे थे। रास्ते में सामने से तेज रफ्तार से आये ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में ग्रामीणों ने उसे गंभीर हालत में पीरपैंती के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक का चालक वाहन सहित फरार हो गया। इधर, मामले की जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static