बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 75 और लोगों की मौत, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 3357

Tuesday, May 11, 2021-11:32 AM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 75 और व्यक्ति की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में इससे मरने वालों की संख्या सोमवार को 3357 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में 22, मुजफ्फरपुर नालंदा में नौ-नौ, पश्चिम चंपारण में पांच, दरभंगा एवं नवादा में चार-चार, मुंगेर में तीन, भागलपुर, गया, कटिहार, मधुबनी, पूर्वी चंपारण एवं वैशाली में दो-दो तथा अररिया, जहानाबाद, खगड़िया, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर एवं सीतामढ़ी में एक-एक मरीज की मौत हो गई। अबतक 3357 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।

बता दें कि बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 100112 सैम्पल की जांच की गई जबकि अबतक प्रदेश में 27411255 नमूनों की जांच की गई है। बिहार में वर्तमान में कोविड 19 के 105103 मरीज उपचाररत हैं। मरीजों के स्वस्थ होने की दर 81.97प्रतिशत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static