रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पटना पहुंचे बिहार के 7 छात्र, खुशी से खिले चेहरे
Sunday, Feb 27, 2022-10:29 AM (IST)

पटनाः रूस यूक्रेन युद्ध के बीच 219 यात्रियों का पहला जत्था भारत पहुंचा। उन यात्रियों में से 7 बिहार के छात्र पहुंचे पटना। यात्रियों के स्वागत के लिए बिहार सरकार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, मंत्री शाहनवाज हुसैन, मंत्री संजय झा पहुंचे।
पटना लौटे छात्रों के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती थी। पटना पहुंचे बिहार के 7 छात्र में सतीश कुमार साहिल मधेपुरा, स्मृति पांडे मुजफ्फरपुर, अमित कुमार अरवल, प्रशांत कुमार भागलपुर, अनमोल मीरा सारण, दिव्या भारती नालंदा, सदन सिंह शामिल हैं।