बिहार में रिश्वत लेते हुए पकड़े गए 7 पुलिसकर्मी निलंबित, अवैध रेत खनन करने वाले लोगों से लेते थे घूस

Sunday, Oct 06, 2024-08:53 AM (IST)

सारण: बिहार के सारण जिले में शनिवार को ट्रकों के जरिए अवैध रेत खनन करने वाले लोगों से कथित रूप से रिश्वत लेते सात पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये पुलिसकर्मी डोरीगंज पुलिस थाने में तैनात थे और इनमें थाना प्रभारी भी शामिल था। अधिकारी ने कहा कि सात अन्य पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है और उनसे यह बताने को कहा गया है कि कर्तव्य का निर्वहन न करने के आरोप में उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों न की जाए। 

एक बयान में कहा गया है कि इन पुलिसकर्मियों के विरूद्ध यह कार्रवाई एक जांच में आरोपों के सही पाए जाने के बाद की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static