तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 7 लोगों की मौत, पांच घायल

Wednesday, Jul 01, 2020-03:50 PM (IST)

औरंगाबादः बिहार में औरंगाबाद जिले में बुधवार तड़के तीन अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के मिठइया गांव के निकट मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन युवक शादी में जा रहे थे तभी ट्रक और मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में गया जिले के गुरारू थाना क्षेत्र के वर्मा गांव निवासी वकील दास, अजय दास और वीरेंद्र कुमार शामिल है।

इसी क्रम में दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र में रामाबांध की है। बारातियों से भरी एक कार की अचानक ट्रक से टकरा गई जिसमें दूल्हे के चाचा व एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। साथ ही बरातियों में से 5 लोग घायल हो गए हैं।

वहीं तीसरी घटना में शादी समारोह से लौट रहे 2 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतकों में से एक युवक दूल्हे का भाई था। इन घटनाओं के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Related News

static