कैमूर में ट्रक पर लदी 675 कार्टन विदेशी शराब बरामद, 3 लोग गिरफ्तार

Saturday, Jul 30, 2022-02:35 PM (IST)

भभुआः बिहार के कैमूर जिले में कुदरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने ट्रक पर लदी 675 कार्टन विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की देर रात कुदरा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय उच्च पथ-2 वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी क्रम में एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ट्रक पर लदी 675 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई।

सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान उत्तरप्रदेश के अयोध्या जिले के तारून थाना क्षेत्र के परवरपुर गांव निवासी मनजीत कुमार, अरविंद कुमार और ज्ञानप्रकाश के रूप में की गई है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static